-
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च हो गया है। रिंगिंग बेल्स कंपनी द्वारा निर्मित इस फोन की कीमत 251 रुपये होगी। इस समय बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए के आसपास है। फोन को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। आगे की स्लाइड में जानिए इस फोन की खूबियों के बारे में:
-
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 3जी सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी आ रही है। फोन की स्क्रीन 4 इंच की है जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है। (Photo source: freedom251.com)
-
साथ ही 1450 एमएएच की पावर वाली बैटरी है। कंपनी का दावा है कि देशभर में उसके 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और काफी एप पहले से इंस्टॉल रहेंगी। (Photo source: freedom251.com)
-
फोटो खींचने के शौकीनों के लिए इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 0.3 जबकि बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्सल से लैस है। कंपनी ने प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है। (Photo source: freedom251.com)
-
कंपनी ने मीडिया को बताया, लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं। फोन की बिक्री के लिए बुकिंग 18 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरु होगी जो 21 फरवरी को रात आठ बजे तक चलेगी। 30 जून तक फोन की डिलिवरी मिल जाएगी। (Photo source: freedom251.com)
-
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमेरी है। इंटरनल मैमरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। (Photo source: freedom251.com)