-
अफेयर को लेकर अस्कर बॉलीवुड सुर्खियों में रहने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों अपने भाई की शादी की खबरों को लेकर काफी खुश हैं। आजकल वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भाई राजीव सेन और होने वाली भाभी चारू असोपा की तस्वीरें काफी शेयर कर रही हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने भाई और उनकी गर्लफ्रेंड चारू की तस्वीर शेयर की, जिस पर उन्होंने एक बेहद प्यारा सा कैप्शन भी दिया। सुष्मिता ने चारू-राजीव की फोटो शेयर लिखा, ''उन्होंने हां कर दिया…राजा भैया तुम दुनिया के खुशकिस्मत इंसान हो, हमारी जिंदगी में चारू को लाने के लिए धन्यवाद…मैं शादी का इंतजार कर रही हूं..मैं दोनों ओर से डांस करूंगी।'' कुछ दिन पहले ही सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड अमेरिका से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। अब वह अपने भाई की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यहां हम आपको सुष्मिता सेन की होने वाली भाभी के बारे में बता रहे हैं। (All Pics- Instagram)
-
बता दें कि सुष्मिता के भाई राजीव सेन टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को डेट कर रहे हैं। अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
-
राजीव और चारू की शादी की घोषणा सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर ऑफीसियली तौर पर कर दी है।
-
सुष्मिता सेन ने फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं। साथ में चारू और राजीव सेन भी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। सुष्मिता ने लिखा- आप सभी की दुआओं का धन्यवाद।
-
चारू ने मेरे अंगने में, अगले जनम मुझे बिटिया ही कीजो और करण संगिनी जैसे सीरियल्स में काम किया है। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में चारू ने सुरभी की भूमिका अदा की थी। चारू राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली है।
-
राजीव से पहले चारू नीरज मालवीय के साथ रिलेशनिप में रह चुकी हैं।
-
बाईक राइडिंग और डांसिंग की शौकीन चारू दिखने में काफी खूबसूरत हैं।
-
चारू स्टेट लेबल पर बैडमिंटन और खो-खो की खिलाड़ी रह चुकी हैं। इसके बाद वह एक्टिंग में आईं।
-
राजीव संग रोमांटिक अंदाज में चारू।
