-
चंद्रकांता (Chandrakanta) टीवी के इतिहास के पॉपुलर शो में गिना जाता है। इस टीवी सीरियल ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 1994 से 1996 तक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो ने तमाम कलाकारों को स्टार बना दिया। ऐसा ही एक नाम था अखिलेंद्र मिश्रा (Akhilendra Mishra) का। अखिलेंद्र ने चंद्रकांता में क्रूर सिंह (Kroor Singh) नाम का मशहूर किरदार निभाया था।
-
अखिलेंद्र जब शो के साथ जुड़े तो उनसे कहा गया कि आपका किरदार 10-12 एपिसोड तक ही रहेगा फिर उसकी मौत हो जाएगी। अखिलेंद्र ने रोल के लिए फटाक से हां कर दिया।
-
अखिलेंद्र को रोल दिया गया क्रूर सिंह का। शूटिंग के पहले दिन जब उनका मेकअप क्रूर सिंह के किरदार के लिए किया गया तो वह संतुष्ट नहीं हुए। अखिलेंद्र ने शो की डायरेक्टर नीरजा गुलेरी से कहा कि ये मेकअप तो नाम के बिल्कुल विपरीत किसी राजकुमार की तरह लग रहा है।
-
इसके बाद अखिलेंद्र को बड़ी-बड़ी मूंछें और आईब्रो लगा दिए गए। अपना नया लुक देख अखिलेंद्र घबरा गए। उन्होंने नीरजा से कहा कि इस मेकअप से तो मेरा चेहरा ही कोई नहीं पहचान पाएगा। अखिलेंद्र की चिंता थी कि काम करने के बावजूद कहीं वह गुमनाम ना रह जाएं।
-
नीरजा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तुम बहुत जल्द मशहूर होने वाले हो। अखिलेंद्र ने भी ठान लिया कि शक्ल से ना सही लोग मुझे मेरी आवाज से जरूर पहचानेंगे।
-
अखिलेंद्र जब भी अपने डायलॉग पढ़ते तो हर डायलॉग के साथ यक्क बोलते। बोलते-बोलते उनकी आदत पड़ गई। उन्होंने तय किया कि वह पर्दे पर डायलॉग के बाद यक्कू बोला करेंगे। नीरजा ने भी हामी भर दी। इस तरह से क्रूर सिंह और उनका यक्कू पर्दे पर आया और देखते ही देखते पूरे देश में मशहूर हो गया।
-
क्रूर सिंह को लोगों का इतना प्यार मिला कि उनका रोल भी बढ़ा दिया गया। साथ ही अखिलेंद्र मिश्रा को सलमान खान के साथ फिल्म भी मिल गई। ये अखिलेंद्र की पहली फिल्म थी। नाम था वीरगती।
-
इसके बाद अखिलेंद्र आगे ही बढ़ते गए। तमाम टीवी सीरियल्स के अलावा अखिलेंद्र के नाम आज दर्जनों बॉलीवुड फिल्में भी हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame-amit-bhatt-alias-champak-chacha-is-very-young-in-real-life/1363600/ “>असल में बहुत छोटे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बापू जी, ऑनस्क्रीन बेटे से भी कम है उम्र
