-
12 दिसंबर को देश की सबसे शाही शादी ईशा अंबानी और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की शादी ने खूब सुर्खिया बटोरीं। हालांकि इसी दिन टीवी जगत के तीन और सेलेब्स ने सात फेरे लिए थे। इसी बीच एक और शादी चर्चा में आई हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं मकड़ी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद के बारे में। 13 दिसंबर को श्वेता भी अपने बॉयफ्रेंड रोहित मित्तल से शादी कर रही हैं। 12 दिसंबर को श्वेता की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ था और आज शादी हो रही है। इससे कुछ दिन पहले श्वेता अपने दोस्तों संग बाली नें बैचलरेट पार्टी सेलिब्रेट करते देखी गई थीं। हाल ही में श्वेता के संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। (All Pis- Instagram)
-
श्वेता ने अपनी मेहंदी के दिन रेड कलर का लहंगा पहना। उन्होंने मांगटीका और हैवी ईयरिंग्स से खुद को मेकओवर किया।
-
पिछले 4 साल से श्वेता रोहित को डेट कर रही हैं। पुणे में शादी करने के बाद श्वेता और रोहित मुंबई में रिसेप्शन देंगे।
-
श्वेता और रोहित बंगाली और मारवाड़ी दोनों ही रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं।
-
श्वेता ने इसी साल के जून में सगाई की थी। श्वेता की पहली मुलाकात अनुराग कश्यप के प्रोडक्सन हाउस में हुई थी। जहां पर श्वेता फैंटम फिल्म्स में बतौर स्क्रिप्ट कंसल्टेंट काम करती थीं।
-
तस्वीर श्वेता के मेहंदी समारोह की है। श्वेता ने 'मकड़ी', 'इकबाल', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' के अलावा 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में काम किया है।
