-

2010 में सीरियल ये इश्क हाए में नजर आ चुकीं मंजरी यानी सृष्टि रोड़े टीवी की दुनिया की एक बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा हैं, लेकिन वे अपनी पर्सनेलिटी में एक बहुत बड़ी कमी रखती हैं। सृष्टि 2011 में आए छोटी बहु सीरियल में सृष्टि अपनी बेहतरीन भूमिका दे चुकी हैं। इन दिनों सृष्टि एक और टीवी सीरियल ‘चलती का नाम गाड़ी’ के प्रोजेक्ट में बिजी हैं। देखिए तस्वीरें।
-
उनकी खूबसूरत पर्सनेलिटी में एक बहुत बड़ी कमी है, जो बचपन से ही उनके साथ है। जी हां, सृष्टि को रात में सोते समय बड़बड़ाने की आदत है। यह आदत उन्हें बचपन से है। इतना ही नहीं सोते समय बोलने के अलावा वह हर सवाल का सही जवाब भी देती हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सृष्टि रोड़े बताती को यह आदत बचपन से है। वह सोते वक्त बोलती हैं, इस दौरान वह साउथ-इंडियन लेंग्विज, इंग्लिश, उर्दू में बात करने लगती हैं। सृष्टि का कहना है कि ‘इसको लेकर उनकी फैमिली उनमें काफी इंट्रस्ट दिखाती थी। ऐसे में वह उनके कमरे में उनसे सवाल पूछने लगते थे।
-
वे सभी सवालों के ठीक ठीक जवाब भी दे देती हैं। शुरू में सब हंसते थे। लेकिन बाद में घर वाले मेरी आवाज से इरिटेट होने लगे।’
-
कभी-कभी वे अजीब-अजीब सपने भी देखती हैं। जब शूटिंग नहीं होती तो वह 12 घंटे सोने में बिताती हैं। इस दौरान वह बहुत से सपने देखती हैं।
-
वह बताती हैं कि सपने में वह उन लोगों को देखती हैं जिनसे वह दिन में मिली होती हैं। रात को उन्हें इमेजिनेटिव ड्रीम आते हैं। तभी वह रात को बोलना शुरू कर देती हैं।
-
सृष्टि ने अब तक 2011 से 12 "शोभा सोमनाथ की में शोभा बनकर, 'पुनर विवाह – एक नयी उम्मीद में सरिता, 2014 सरस्वतीचन्द्र में अनुष्का, 2015 हैलो प्रतिभा में नैना, 2015 मोही – एक ख़्वाब के खिलने की कहानी, 2015 चलती का नाम गाड़ी – पिया आहूजा बनकर आ रही हैं।
-
लेकिन जो भी हो सृष्टि बेहत खूबसूरत हैं।