-
छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजि 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने आज परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसका उम्मीदवार दो महीने से इंतजार कर रहे थे। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
इससे पहले ही मीडिया में खबरें चल रही थी कि परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड पहले से ही परीक्षा के परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की तैयारी में था।
-
बता दें कि बोर्ड ने फरवरी में इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 442060 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा होने के बाद से ही बोर्ड ने अधिक से अधिक परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका चैक करवाने का काम शुरू कर दिया था।
-
हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं थी, सिर्फ जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में जानकारी दी गई थी कि परीक्षा के नतीजे अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं।
-
पिछले साल के मुताबिक इस बार 16578 अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रदेश के 2085 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा करवाई गई थी और कई केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका जांच करने का काम जारी था।
-
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़ी मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।