-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में सेंट्रल टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट (CTET) का आयोजन करवाया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने परीक्षा के दोनों पेपरों की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
-
सीबीएसई ने सीटेट की ओएमआर शीट के साथ साथ उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है। विद्यार्थी इस आंसर की का अवलोकन कर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की के जवाब से कोई दिक्कत है तो वो 19 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
-
आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज करवानी होगी और आपत्तियों से जुड़े वांछित दस्तावेज भी ऑनलाइन देने होंगे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सीटेट का परिणाम भी अगले महीने नवम्बर में घोषित कर दिया जाएगा।
-
नवंबर में नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं और सर्टिफिकेट दिसंबर में जारी किए जाएंगे। इस बार सीटेट परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2016 को किया गया था, जिसमें 6.53 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड ने दोनों पेपर एक ही दिन करवाए थे।
-
इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के टीचर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के दो भाग हैं, कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षक बनने की चाह रखने वालों को पहला पेपर देना होगा जबकि कक्षा छ से आठवीं तक के शिक्षक बनने की चाह रखने वालों को दूसरा पेपर देना होगा। जबकि जो कक्षा एक से आठ तक का शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।
-
कैसे देखें आंसर की- परीक्षा के दोनों पेपरों की आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा की आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद दोनों पेपर में से कोई भी सलेक्ट कर लें और आंसर की डाउनलोड कर लें। आंसर की डाउनलोड करके आप अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।