-
टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि सीबीएसई अपनी प्रमुख परीक्षाओं में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के नतीजे घोषित करने वाला है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई से तेजी से परीक्षा के नतीजे घोषित करने को लेकर काम कर रही है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप रिजल्ट घोषित होने के बाद सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई को परीक्षा की ओएमआर और उत्तरकुंजी को लेकर दर्ज की गई आपत्तियां मिल चुकी हैं। इस आपत्तियों पर विचार करने के बाद बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करने में जुट जाएगा और अगले महीने तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
-
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार परीक्षा के परिणाम अगले महीने यानि नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित करने की अनुमानित तारीख दी गई है। हाल ही में 18 सितम्बर को आयोजित सीटेट के लिए सीबीएसई ने 19 अक्टूबर तक ओएमआर और उत्तरकुंजी पर आपत्तियां मांगी थी। यह अवधि पूरी हो चुकी है। विशेषज्ञों की समिति अभ्यर्थियों से मिली आपत्तियों का निस्तारण करेगी।
-
बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 की उप-धारा (1) के प्रावधानों के अनुसार किसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु व्यक्ति के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक आरटीई अधिनियम की धारा-2 के खण्ड (एन) में निर्दिष्ट है कि उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण होना चाहिए जिसका आयोजन एनसीटीई द्वारा बनाए गए मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा किया जाएगा।
-
एक शिक्षक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का तर्क था कि यह भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर और मानक लाएगा और यह इन संस्थानों से शिक्षक, शिक्षा संस्थानों और छात्रों को अपने निष्पादन स्तरों में आगे सुधार के लिए प्रेरित करेगा।
-
सीटीईटी केन्द्रीय सरकार के विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व तिब्बती स्कूलों आदि) तथा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्विप समूह, लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों के लिए लागू होगा।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट कर दें। ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।