युवाओं में टैटू गुदवाने का शौक पिछले काफी समय से ट्रेंड में रहा है। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स तो इस मामले में सबसे आगे नजर आते हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने 'प्यार' के नाम का टैटू गुदवाए देखा जा चुका है। पिछले दिनों बॉलीवुड के जिन सेलेब्स को ऐसे टैटू के साथ देखा गया था, उनमें दीपिका पादुकोण से लेकर प्रतीक बब्बर तक शामिल हैं। कुछ सेलेब्स ने ये फैशनेबल टैटू अपने पार्टनर के लिए गुदवाए तो कुछ ने अपने किसी बहुत ही करीबी के लिए। इन बॉलीवुड सितारों की यह टैटू स्टाइल काफी पॉपुलर हुई है और आम लोगों ने भी इसे फॉलो करना शुरू कर दिया है। इससे ऐसा मालूम होता है कि टैटू का यह शौक अभी लंबे समय तक ट्रेंड में रहने वाला है। आइए, देखते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ खास तस्वीरें, जिन्होंने टैटू गुदवाकर अपने प्यार का इजहार किया है। (All Photo-Social Media) -
क्यूट आलिया ने गर्दन की बैकसाइड में पटाखा लिखवाया है।
दीपिका पादुकोण ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के लिए 'RK' टैटू गुदवाया था। हालांकि, 2010 में ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने ये टैटू अब हटवा लिया है। इसके बाद उन्होंने अपनी एड़ियों पर डिजाइनर टैटू गुदवाए। अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के नाम का टीना नाम से कंधे पर टैटू गुदवाया। इसके अलावा अक्की की पीठ पर उनके बेटे आरव के नाम का टैटू भी है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने छाती पर भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है। इसके साथ ही बेटी न्यासा के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है। सैफ अली खान ने करीना कपूर के लिए हिंदी में गुदवाया 'करीना' टैटू। -
रणबीर कपूर ने अपनी कलाई पर आवारा लिखवाया है।
ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन ने एक साथ अपनी कलाई पर 'स्टार' जैसा टैटू गुदवाया था। प्रतीक बब्बर का एमी जैक्सन के लिए 'Mera Pyar Meri Amy' टैटू। एमी जैक्सन के हाथ पर प्रतीक बब्बर के लिए 'Mera Pyar Mera Prateik' टैटू। -
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उंगली और पीठ पर 'Sanjay' नाम का टैटू। उन्होंने अपने कंधे, छाती और हाथ पर टैटू गुदवाए है ।
-
प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बेहद क्लोज थीं। इसलिए उन्होंने पिता के लिए टैटू गुदवाया जिसमे लिखा है "Daddy’s lil girl" और ये टैटू उनके लिए काफी ख़ास है ।
-
सेलिना जेटली का अपने पति पीटर हॉग के नाम 'Peter' टैटू।
