-
सावन का महीना न केवल बारिश और हरियाली की ठंडी फुहारें लेकर आता है, बल्कि यह त्योहारों, उत्साह और सजने-संवरने का भी मौसम होता है। (Photo Source: Pinterest) -
खासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए यह समय बेहद खास होता है, जब वे पारंपरिक परिधानों, गहनों और मेहंदी से खुद को सजाती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
मेहंदी को शुभता, प्रेम और श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में 2025 के सावन में ट्रेंड कर रही मेहंदी डिजाइन्स के साथ अपने हाथों को दें नया लुक। (Photo Source: Pinterest)
-
रिमझिम बूंदों और धारियों का डिजाइन
इस सावन, छोटे-छोटे बूंदों और धारियों से बना डिजाइन बहुत पॉपुलर हो रहा है। यह डिजाइन बारिश की हल्की बूंदों और बिखरी हुई रिमझिम का अहसास कराता है। इस डिजाइन में छोटी-छोटी रेखाएं और अर्धचंद्राकार आकार होते हैं, जो हाथों को बेहद आकर्षक बनाते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक) -
फ्लोरल वाइन पैटर्न
फूलों और पत्तियों से सजे बेल-बूटे इस साल भी महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। इन्हें आप अपनी हथेलियों से लेकर बाजुओं तक फैला सकती हैं। ये पैटर्न हर ड्रेस के साथ मैच करते हैं और लुक को एथनिक टच देते हैं। (Photo Source: Pinterest) -
अरेबिक मेहंदी स्टाइल
अगर आपको क्लासी और स्पेसिफिक डिजाइन पसंद हैं, तो अरेबिक मेहंदी बेस्ट है। इसमें मोटे-मोटे पैटर्न के साथ खाली जगहें होती हैं जो आपके हाथों को और भी आकर्षक बनाती हैं। (Photo Source: Pinterest) -
जालीदार (नेट) डिजाइन
इस डिजाइन में जाल जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं, जो हाथों को रॉयल लुक देती हैं। खासकर शादी या तीज जैसे त्योहारों में यह डिजाइन खूब फबती है। (Photo Source: Pinterest) -
पक्षियों और प्राकृतिक तत्वों वाले पैटर्न
2025 में नेचर-इंस्पायर्ड डिजाइन्स जैसे मोर, पंखुड़ियां, सूर्य और चांद जैसे सिंबल भी ट्रेंड में हैं। ये न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं, बल्कि इनका एक सांस्कृतिक महत्व भी होता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
मिनिमलिस्ट मेहंदी
अगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन्स पसंद नहीं हैं, तो सिंपल और मिनिमलिस्ट मेहंदी आपके लिए परफेक्ट है। इसमें उंगलियों या हथेली के बीचों-बीच छोटे-छोटे मोटिफ्स बनाए जाते हैं। (Photo Source: Pinterest) -
चंद्रमा और तारा डिजाइन
चाँद और सितारों का पैटर्न सावन की रातों की याद दिलाता है। ये सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट डिजाइन है, जिसे उंगलियों और हथेली के बीचों-बीच लगाया जाता है। (Photo Source: Pinterest) -
मंडला मेहंदी डिजाइन
मंडला डिजाइन्स गोलाकार होते हैं, जो हथेली के बीचों-बीच बनते हैं और बाहर की ओर फैलते हैं। यह डिजाइन दिखने में आकर्षक लगता है और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है। (Photo Source: Pinterest) -
कढ़ाई-प्रेरित डिजाइन
इस तरह की मेहंदी में कढ़ाई जैसे पैटर्न जैसे फूल, पत्ती, मोटिफ्स और लेस जैसे डिजाइन बनाए जाते हैं, जो आपके एथनिक आउटफिट से मैच करते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
ट्रेडिशनल राजस्थानी डिजाइन
इस डिजाइन में दूल्हा-दुल्हन, हाथी, मोर और संगीत के उपकरण जैसे ढोलक आदि को दिखाया जाता है। यह बहुत ही विस्तृत और भरा हुआ डिजाइन होता है। (Photo Source: Pinterest) -
गोल्डन ग्लिट्टर मेहंदी
अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो मेहंदी के साथ गोल्डन या कलरफुल ग्लिटर का इस्तेमाल करें। ये खासकर पार्टियों और फंक्शन के लिए परफेक्ट है। (Photo Source: Pinterest) -
फ्यूजन मेहंदी डिजाइन
इसमें अरेबिक, मंडला और जाली डिजाइन्स को मिक्स करके एक यूनिक और मॉडर्न लुक तैयार किया जाता है। यह डिजाइन आजकल युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। (Photo Source: Pinterest) -
कुछ जरूरी टिप्स:
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ कर लें ताकि डिजाइन ज्यादा देर तक टिके। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा समय, घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
मेहंदी सूखने के बाद नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं, जिससे रंग और गहरा होगा। (Photo Source: Pinterest)
-
रातभर मेहंदी लगी रहने दें और अगली सुबह सरसों के तेल से हल्के हाथों से मलें। (Photo Source: Pinterest)
-
सावन का महीना अपने साथ नई उमंगें और सजने-संवरने की खुशबू लेकर आता है। ऐसे में ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स अपनाकर अपने हाथों की खूबसूरती को और निखारें। (Photo Source: Pinterest)
-
चाहे आप पारंपरिक डिजाइन्स पसंद करती हों या मॉडर्न मिनिमल पैटर्न, 2025 के ये लेटेस्ट ट्रेंड्स आपको हर मौके पर स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएंगे। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Nawabi Style Mehndi: परंपरा और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स)