-   बिग बॉस सीजन 10 में धीरे धीरे हर तरह का मसाला देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले जहां स्वामी जी और मोनालीसा पूल में उतरी थी। वहीं इस बार लोपामुद्रा और मोनालीसा जलपरियां बनकर पूल में उतरीं। 
-  लोपा और मोना ने आराम से स्विमिंग का मजा लिया। 
-  मोनालीसा पानी में झूमती नजर आईं। 
-  एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस की जलपरियां स्विमिंग कर रही हीं थीं। वहीं स्वामी जी और मनु बैठकर देख रहे थे। 
-  लोपी भी स्विमिंग इंजॉय कर रही थीं। इतने में मनवीर भी बाहर आ गए थे। 
-  दोनों को स्विमिंग करते देख स्वामी जी भी मस्ती में आ गए थे। उन्होंने दोनों की अदाओं की तारीफ की।