-

NEET Result 2016: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम के फेस-1 और 2 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। इस रिजल्ट का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था की नीट के नतीजे 17 अगस्त को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले ही घोषित कर दिए।
-
NEET Result 2016: नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। ऐसे में अपने नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
NEET Result 2016: अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा के ऐलन करियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने ही टॉप थ्री पॉजिशन हासिल की हैं। एग्जाम में गुजरात के रहने वाले हेत शाह ने 720 में से 680 नंबर पाकर पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर ओडिशा के एकांश गोयल रहे और तीसरे नंबर पर राजस्थान के निखिल बाजिया रहे। -
NEET Result 2016: ऐसे करें चेक- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए लिंक NEET Result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट को प्रिंट कर लें।
-
NEET Result 2016: एआईपीएमटी एग्जाम एक मई को करवाया गया था, जिसे नीट-1 माना गया है। वहीं जो उम्मीदवार पहले फेज में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए नीट फेज-2 करवाया गया था। नीट-1 में छह लाख और नीट-2 में चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
-
NEET Result 2016: सीबीएसई ने इस एग्जाम की आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी। नीट फेज-2 के पेपर लीक होने की भी खबरें आई थीं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में दोबारा से टेस्ट कराने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
-
NEET Result 2016: कुल 4,09,477 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है जिनमें 2,26,049 लड़कियां, 1,83,424 लड़के और चार ट्रासंजेंडर हैं। एक ट्रांसजेंडर शीर्ष 15 फीसदी में शामिल हैं।यह परीक्षा आयोजित करने वाली सीबीएसई के आंकड़े के मुताबिक 8,02,594 पंजीकृत उम्मीदवारों में 7,31,223 इस परीक्षा में बैठे थे।
-
NEET Result 2016: सीबीएसई नीट एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए देशभर के डेंटल और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है।