-

UGC NET Nov Exam 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है और इस बार भी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। सीबीएसई को ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
-
UGC NET Nov Exam 2017: इस बार परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जाएगा और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। हाला ही में यूजीसी नेट की ओर से जारी की गए नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड 24 जुलाई को परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगा।
-
UGC NET Nov Exam 2017: वहीं 5 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और उम्मीदवार के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 30 अगस्त तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
UGC NET Nov Exam 2017: हर साल जून-जुलाई में होने वाली यह परीक्षा इस साल जून-जुलाई में आयोजित नहीं की गई। इसको लेकर छात्रों में काफी रोष था और उन्होंने यूजीसी मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।
-
UGC NET Nov Exam 2017: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में योग्यता हासिल करने के मानदंडों में बदलाव किया है। आयोग के मुताबिक, इन बदलावों की वजह से भविष्य में नेट योग्यता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है।
-
UGC NET Nov Exam 2017: कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें और उसके बाद सभी जानकारी भरकर प्रोसेस खत्म कर दें।