-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रही है। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
बताया जा रहा है कि सीबीएसई इसी हफ्ते 14-15 अक्टूबर 2016 को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। सीबीएसई ने श्रीनगर को छोड़कर देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 10 जुलाई, 2016 को इस परीक्षा का आयोजिन किया था जबकि श्रीनगर में यह परीक्षा 28 अगस्त, 2016 को आयोजित की गई थी।
-
बोर्ड ने देश के 88 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों में इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 8 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले सीबीएसई ने दूसरी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, लेकिन इस बार 2017 परीक्ष का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं।
-
हाल ही में बोर्ड ने परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी और 9 सितंबर, 2016 तक उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती भी दे सकते थे। यूजीसी के दिशा निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है।
-
यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है। बता दें कि सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 परीक्षा में तीन पेपर होंगे और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इसके हर पेपर में अलग पैटर्न होगा।
-
हालांकि अभी तक सीबीएसई ने इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। वहीं सीबीएसई ने नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार से परीक्षा के बाद ओएमआर की कार्बन कॉपी देने की व्यवस्था समाप्त कर दी थी। साल में दो बार आयोजित होने वाली यह परीक्षा इस साल जून के बजाए जुलाई में आयोजित की गई थी।