-

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के नतीजें आने में करीब एक महीने की देरी हो गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इसके रिजल्ट का इंतजार कर रह हैं। अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रही है। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
पहले इस परीक्षा के नतीजे 14-15 अक्टूबर 2016 को आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश परीक्षा के नतीजों में देरी हो गई। अब लगभग एक महीने बाद बताया जा रहा है कि सीबीएसई कल यानि 15 नवंबर 2016 को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है।
-
बता दें कि सीबीएसई ने श्रीनगर को छोड़कर देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 10 जुलाई, 2016 को इस परीक्षा का आयोजिन किया था जबकि श्रीनगर में यह परीक्षा 28 अगस्त, 2016 को आयोजित की गई थी। बोर्ड ने देश के 88 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों में इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 8 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।
-
इससे पहले सीबीएसई ने दूसरी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, लेकिन इस बार 2017 परीक्ष के रजिस्ट्रेशन बी हो चुके हैं और नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। हाल ही में बोर्ड ने परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी और 9 सितंबर, 2016 तक उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती भी दे सकते थे।
-
गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है। बता दें कि सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 परीक्षा में तीन पेपर होंगे और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इसके हर पेपर में अलग पैटर्न होगा।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगे गई जानकारी भरें। रिजल्ट को डाइनलोड भी किया जा सकता है।