-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले साल यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। सीबीएसई ने इस परीक्षा के लिए जरुरी रजिस्ट्रेशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को लेकर कई फैसले लिए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-
हाल ही में सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की थी कि जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन अगले साल 22 जनवरी, 2017 में किया जाएगा। अब तक यह परीक्षा दिसंबर के अंतिम रविवार को आयोजित की जाती थी और इस बार इसके आयोजन को लेकर बदलाव किया गया है।
-
जनवरी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सीबीएसई 15 तारीख से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शरू कर देगी। बता दें कि जूनियर रिसर्च फैलोशिन में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट-ग्रेजुएशन में रिसर्च करने के साथ साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी एलिजिबल होंगे।
-
बता दें कि यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन एक साल में दो बार किया जाता है। इसी साल 10 जुलाई और 28 अगस्त (श्रीनगर) को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान देश के 88 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों में आयोजित की गई थी। बता दें कि सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 परीक्षा में तीन पेपर होंगे और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इसके हर पेपर में अलग पैटर्न होगा।
-
पहला पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें परीक्षार्थी को 1 घंटे और 15 मिनट में 60 में से 50 प्रश्न करने होंगे जबकि दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें 1 घंटे 15 मिनट में सभी 50 सवाल करने होते हैं। वहीं तीसरा पेपर 150 अंकों का होता है जिसमें 75 प्रश्न होते हैं, जिन्हें ढाई घंटे में पूरा करना होता है। सीबीएसई के अनुसार, इस संबंध में अधिसूचना 15 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएगी। यह जानकारी सीबीएसई नेट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
-
प्रतीकात्मक चित्र