-

CBSE CTET Exam 2016: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 18 सितंबर 2016 को सेंट्रल टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट (CTET) कराने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और इसके एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है। परीक्षा से पहले परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जानना बहुत जरुरी है। आगे की स्लाइड्स में देखें परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम जो कि आपके परीक्षा में काम आ सकते हैं।
-
CBSE CTET Exam 2016: इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के टीचर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के दो भाग हैं, कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षक बनने की चाह रखने वालों को पहला पेपर देना होगा जबकि कक्षा छ से आठवीं तक के शिक्षक बनने की चाह रखने वालों को दूसरा पेपर देना होगा। जबकि जो कक्षा एक से आठ तक का शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।
-
CBSE CTET Exam 2016: अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना होगा। पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगा। एग्जाम में मल्टिपल च्वॉइस वाले सवाल होंगे। सही जवाब का एक नंबर होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। अभ्यर्थी पंजीयन नंबर और जन्म तिथि के आधार पर वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
-
CBSE CTET Exam 2016: पहले पेपर में भाषा एक और दो के 30-30 नंबर और पर्यावरण स्ट्डीज, गणित के 30-30 नंबर होंगे। साथ ही चाइल्ड डवलपमेंट के 30 नंबर होंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा। जबकि दूसरे पेपर में चाइल्ड डवलपमेंट और भाषा I-II के 30-30 नंबर होंगे जबकि गणित-विज्ञान के 60 नंबर होंगे। वहीं सामाजिक ज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 60 नंबर होंगे।
-
CBSE CTET Exam 2016: वहीं अगर इन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम की बात करें तो पहले पेपर में चाइल्ड डवलमेंट, भाषा-I भाषा-II के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम है। वहीं गणित में 15 नंबरों की कंटेट गणित है और 15 अंक की पेडागोजिकल इश्यू होंगे। साथ ही पर्यावरण विज्ञान में 15 अंक का कंटेट और 15 अंका का पेडागोजिकल इश्यू होगा।
-
CBSE CTET Exam 2016: दूसरे पेपर में भी पहली पेपर की तरह ही पाठ्यक्रम है लेकिन दूसरे पेपर में कुछ विषय और होने की वजह से इसमें पाठ्यक्रम थोड़ा अलग होगा। इसकी विस्तृत जानाकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।