-

CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: Central Board of Secondary Education आज CBSE 10th result 2018 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। सीबीएसई ने इस साल कुछ बदलाव किए हैं, पासिंग मार्क्स आदि में। चलिए हम जानते हैं सीबीएसई के कुछ ऐसे ही बदलाव के बारे में।
-
CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: CBSE के एग्जाम जरूरी: सात साल बाद सीबीएसई ने Class 10 के एग्जाम को अनिवार्य बनाया। साल 2009 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के क्लास 10 के एग्जाम को ऑप्शनल कर दिया था।
-
CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: पासिंग मार्क्स: स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कुल मिलाकर 33 (इंटरनल और प्रेक्टिकल मार्क्स) नंबर चाहिए। मतलब अब इंटरनल और प्रेक्टिकल में अलग अलग 33 फीसदी स्कोर की जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर 33 फीसदी होने पर पास माना जाएगा।
-
CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: पेपर लीक: इस साल सीबीएसई बोर्ड का गणित का पेपर लीक हो गया था। यह पेपर एग्जाम शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही वॉट्सऐप पर सर्कुलेट होना शुरू हो गया था। इस मामले में कई लोगों को अरेस्ट किया गया था। इसमें एक स्कूल का मैथ का टीचर भी शामिल था।
-
CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: CBSE ने दी सुविधाएं: इस साल सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को जरूरत के मुताबिक कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई थीं। इस बार जिन स्टूडेंट्स को लिखने में दिक्कत थी उन्हें कंप्यूटर से पेपर देने की इजाजत दी गई।
-
CBSE 10th Result 2018, http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: CBSE results यहां देखें: रिजल्ट जारी होने के बादCBSE 10th result 2018 को cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा Google और Microsoft भी इस बार रिजल्ट दिखा रहे हैं। स्टूडेंट्स google.com और bing.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा UMANG ऐप पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।