-

CBSE 10th, 12th Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं (प्राइवेट) कक्षा की परीक्षा के लिए फॉर्म का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है और एग्जामिनेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म और योग्यता की जानकारी छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।
-
CBSE 10th, 12th Exam: एनआईओपी कैटेगरी (कक्षा-10) के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार मार्च 2017 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। इस कैटेगरी में वो लोग आते हैं जो कि पहले फेल हो चुके या कक्षा 12 में उनकी कंपार्टमेंट आ गई हो या वो अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए वापस परीक्षा दे रहे हो।
-
CBSE LOGO
-
CBSE 10th, 12th Exam: परीक्षा में दोनों कक्षाओं के अनुसार फीस तय की गई है। साथ ही सभी विषयों की परीक्षा देने पर ज्यादा पैसे लगेंगे और कम विषय के अनुसार कम फीस देनी होगी। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए भी उम्मीदवारों को फीस देनी होगी।
-
CBSE 10th, 12th Exam: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Application Information for Private Candidate for Exam 2017 (Class X/XII)’ लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करते समय अपने मार्क्स और पूर्व की परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी अपने साथ रखें। जिस एग्जामिनेशन की कैटेगरी में आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन नंबर आएगा और इस नंबर को नोट कर लें। साथ ही प्रक्रिया पूरी करते हुए आवेदन कर दें।
-
CBSE 10th, 12th Exam: बता दें कि सीबीएसई 10 वीं और 12वीं की मेन परीक्षा के साथ साथ कई परीक्षाओं का आयोजन करता है। जिसमें 10-12वीं कक्षा की प्राइवेट परीक्षा और टीचर एजिबिलिटी टेस्ट आदि भी शामिल है।