-

'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे पर सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन (CINTAA) ने लाइफटाइम बैन लगा दिया है। जब कोई एक्टर किसी चैनल के साथ जुड़ता है तो चैनल के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन करता है। जिसके अनुसार वो किसी दूसरे चैनल के शो में काम नहीं कर सकता। कॉन्ट्रेक्ट के उल्लंघन के आधार पर ही शिल्पा शिंदे पर कार्रवाई की गई है। लेकिन शिल्पा पहली अदाकारा नहीं हैं जो इस तरह है कि मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उनसे पहले भी कई टीवी स्टार्स चैनल के साथ साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट के चलते करियर में नुकसान उठा चुके हैं।
-
शिल्पा शिंदे का दावा है कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बाध्य किया गया था। वो कभी ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करना नहीं चाहती थी। वहीं चैनल का कहना है कि शिल्पा ने दूसरे चैनलों में काम ढू़ंढ कर कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लघंन किया है। जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है।
-
जी टीवी के सीरियल 'नीली छतरी वाले' में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हिमांशु सोनी को सोनी चैनल पर आने वाले सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण' में भगवान कृष्ण के किरदार के लिए चुन लिया गया था। लेकिन उन्हें जी टीवी ने दूसरे चैनल में एक और भगवान का किरदार निभाने की अनुमति नहीं दी। जिसके चलते उन्हें दूसरे शो से हाथ धोना पड़ा।
-
जी टीवी पर आने वाले शो जमाई राजा में मुख्य किरदार निभाने वाले रवि दुबे को सोनी पर आने वाले डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा के लिए चुन लिया गया था। लेकिन रवि दुबे कॉन्ट्रेक्ट के चलते दूसरा शो नहीं कर पाए। इसी तरह जमाई राजा में उनके साथ नजर आईं निया शर्मा को कॉमेडी नाइट्स बचाओ के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन निया भी कॉमेडी नाइट्स बचाओ का हिस्सा नहीं बन पाई।
-
'डोली अरमानों की' सीरियल में निगेटिव रोल में नजर आए मोहित मलिक को झलक दिखला जा शो के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि मोहित चैनल के साथ ऐसे किसी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं बंधे थे इसके बावजूद 'डोली अरमानों की' के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें दूसरे चैनल के डांस रियल्टी शों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी। अरमान मलिक ने डोली अरमानों की का दामन छोड़ कर डांस शो में हिस्सा लिया।
-
जिया मनक को स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' के किरदार गोपी बहु से पहचान मिली। लेकिन उन्होंने डांस रियल्टी शो 'झलक दिखला जा' के लिए जैसे ही हामी भरी। 'साथ निभाना साथिया' के प्रोड्यूसर्स ने गोपी बहु के किरदार के लिए दूसरी अदाकारा को चुन लिया।