-
Carry Minati Income and Family: इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में कैरी मिनाती को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। महज 21 साल की उम्र में कैरी मिनाती ने वो सब हासिल कर लिया है जिसके बारे में सोचना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। कैरी मिनाती के यूट्यूब चैनल को करीब 22 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है। सिर्फ यूट्यूब से ही कैरी करोड़ों की कमाई करते हैं। ( All Photos: Carry Minati Instagram):
-
इंटरनेट पर मौजूद आर्टिकल्स और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैरी मिनाती सालाना करीब 2 करोड़ रुपए कमाते हैं।
-
ये भी बताया जाता है कि कैरी ने इतनी छोटी सी उम्र में ही करीब 10 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली है। हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी कहीं नहीं है। वैसे कैरी के यूट्यूब व्यूज और उनकी पीआर एक्टिविटी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सालाना करोड़ों रुपए कमाते होंगे।
-
कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर (Ajay Nagar) है। करोड़ों के मालिक बन चुके कैरी मिनाती एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैें।
-
आज इतनी दौलत शोहरत होने के बाद भी कैरी मिनाती का परिवार उसी तरह रहता है जैसे आज से 5-7 साल पहले रहता था।
-
कैरी आज भी अपने परिवार के साथ फरीदाबाद वाले घर में ही रहते हैं।
-
कैरी मिनाती के पिता क्या करते हैं इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन बताया जाता है कि वह फरीदाबाद की किसी कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं।
-
कैरी अपने भाई यश नागर के काफी क्लोज हैं।