-
यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइर्ब्स वाले यूट्यूबर्स अब OTT पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस लिस्ट में कैरी मिनाती और हर्ष बेनीवाल के बाद अमित भड़ाना ने भी एंट्री मार ली है। हॉट स्टार पर हाल ही में इनकी वेब सीरीज अमित भड़ाना एलएलबी रिलीज हुई है। आइए बताते हैं किन-किन यूट्यूबर्स ने बेव सीरीज में रखा कदम।
-
Amit Bhadana: 1 फरवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अमित भड़ाना की वेब सीरीज रिलीज हुई । इस सीरीज के पहले सीजन में 3 एपिसोड हैं। अमित इस सीरीज में वकील की भूमिका में दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहे हैं।
-
“अमित भड़ाना एलएलबी” में अमित भड़ाना के साथ मंझे हुए कलाकार राजेश शर्मा और मनोज जोशी भी मुख्य भूमिका में हैं।
-
“अमित भड़ाना एलएलबी” का दूसरा सीजन 22 फरवरी 2022 को रिलीज होगा।
-
Harsh Beniwal: फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं। बेव सीरीज “कैम्पस डायरी” में हर्ष बेनीवाल ने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था। इस सीरीज को 9.5 IMDB रेटिंग मिली है। कैम्पस डायरी में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है। इसे Mx Player पर देखा जा सकता है।
-
Carry Minati: रोस्टिंग वीडियो से फेमस हुए यूट्यूबर कैरी मिनाती भी ओटीटी पर अपना डेब्यू कर चुके हैं। कैरी ने “मी, बॉस एंड लॉकडाउन” में मुख्य किरदार निभाया था। इस सीरीज को आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं। (All Photos: Social Media)