-
Carry Minati: कैरी मिनाती यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। हाल ही में वह टिकटॉक यूजर्स को रोस्ट कर चर्चा में आए थे। 20 साल के कैरी मिनाती आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। एक समय था जब अपने पैशन को फॉलो करने के लिए कैरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी छोड़ दी थी। कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है। वह हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
-
कैरी जब इंटरमीडिएट में थे तो इकॉनॉमिक्स का पेपर खराब चला गया। पढ़ाई से ज्यादा यूट्यूब की तरफ रुझान के चलते उन्होंने एग्जाम ही छोड़ दिया। इसके बाद वह कभी स्कूल नहीं गए।
-
कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर ने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला यूट्यूब चैनल शुरू किया था। हालांकि तब वह ज्यादा सफल नहीं हुए।
-
असफलता से हार ना मानते हुए कैरी ने इंटर की परीक्षा छोड़ने के बाद कैरी देओल नाम से एक नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया। इस चैनल पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करने लगे। धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ते गए।
-
कैरी को असल मायनों में पहचान तब मिली थी जब कुछ साल पहले उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े।
-
कैरी आज भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। फिलहाल उनके दो चैनल चलते हैं। एक कैरी मिनाती के नाम से जिसके 20 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं। वहीं दूसरा चैनल Carryslive। इस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैरी सालाना 40-50 लाख रुपए तो सिर्फ यूट्यूब के जरिए कमाते हैं। इसके अलावा वह अपने चैनल पर ब्रांड्स का प्रमोशन करके भी मोटी कमाई करते हैं। इंटरनेट पर कैरी मिनाती की कुल संपत्ति का कोई पुष्ट ब्योरा तो नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 13 करोड़ है तो कुछ के मुताबिक 28 करोड़। साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019' की लिस्ट में भी जगह दी थी। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-riyaz-aly-to-jannat-zubair-top-5-tiktok-stars-in-india-and-their-massive-net-worth/1411399/">TikTok के ये 5 सुपरस्टार्स किसी सेलेब से नहीं हैं कम, कम उम्र में ही बना ली है करोड़ों की संपत्ति</a>