Cannes 2019: कान फिल्म फेस्टिवल में अब तक आपने दीपिका, प्रियंका, हिना, हुमा, कंगना और ऐश्वर्या के ग्लैमरस अवतार को देखा लेकिन जब डायना पेंटी ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा तो मानो सबकी रंगत फीकी सी पड़ गई। डायना पेंटी अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं और इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रजेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दीपिका के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई अपनी धमाकेदार रेड कार्पेट पर परफोर्मेंस देते नजर आईं तो वह हैं डायना। इस दौरान उन्होंने खुद को एक के बाद एक डिफरेंट लुक में पेश किया। कभी वह रॉयल अंदाज में दिखीं तो कभी ट्रेडिशनल, कभी कैजुअल तो स्टाइलिश लुक में नजर आईं। जानकारी के लिए बता दें डायना टीवी एक्ट्रेस हिना खान की तरह डायना भी पहली बार कान 2019 में शिरकत करते दिखीं और लाखों फैंस को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाया। आइए डालते हैं कान में डायना के अलग-अलग अवतारों में पर एक नजर। (ALL Pics- Instagram) -
कान फिल्म फेस्टिवल से अब तक डायना के चार से पांच तरह के लुक सामने आ चुके हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सबसे पहले डायना नियॉन यलो कलर की फेदर वाली ड्रेस में नजर आईं।
कान की रेड कार्पेट पर व्हाइट सैटर्न साड़ी का लेटेस्ट लुक काफी सुर्खियों में हैं। इस लुक को संवारने के लिए उन्होंने रेड लिपस्टिक और मोती वाली ज्वैलरी पहनी कैरी की। इस ट्रेडिशनल लुक में डायना हर किसी को आकर्षित करतीं नजर आईं। इससे पहले उन्हें ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में भी काफी पसंद किया गया। डायना की यह ड्रेस दीपिका के गाउन से मिलती जुलती नजर आई, जिसे लेकर कॉकटेल एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है। इसके बाद डायना ने लाइट पिंक कलर के ऑफ शोल्डर के गाउन में कान की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस अंदाज में उन्होंने इस समारोह की पूरी लाइमलाइट लूट ली। -
डायना ने इस ड्रेस से मैच करते हुए ईयररिंग्स पहने हैं जिसे उनका लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
-
बिना ज्वैलरी के भी डायना काफी खूबसूरत दिखीं।
-
डायना सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही हैं।
-
फ्लाइंग किस देतीं डायना।
-
पेरिस से उनके और भी कई लुक सामने आए हैं।
