जावेद अख्तर के साथ मिलकर बॉलीवुड को शोले, डॉन, दीवार, जंजीर, त्रिशूल और शक्ति जैसी यादगार फिल्में देने वाले स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने हाल ही में एक रेडियो इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन पर जमकर भड़ास निकाली। बॉलीवुड की खबरें देने वाले 'स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडियो चैनल को इस प्रोग्राम को ऑन एयर करते हुए भी डर लग रहा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह इंटरव्यू अब शायद ही ऑन एयर हो। आगे पढ़ें, इंटरव्यू में ऐसा क्या बोल गए सलीम खान -
सलीम खान ने इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में 'एंग्री यंग मैन' का खिताब हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन यह बात भूल गए कि उन्हीं की स्क्रिप्ट के दम पर वह सुपर स्टार बने। लेकिन बिग बी इस बात का कभी सम्मान किया।
सलीम खान ने आरोप लगाया कि इतनी सारी सुपरहिट फिल्में साथ करने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने उन्हें कभी अपने घर आयोजित होने वाली पार्टीज में नहीं बुलाया और न ही कभी उनके परिवार से मेल-जोल रखा। -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम खान ने आगे खुलासा किया कि अमिताभ के लिए अकेला लिखने के बाद उन्होंने एक और फिल्म उन्हें ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने उस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।
-
सलीम खान यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने तो 'दीवार' में अमिताभ के अभिनय का भी मजाक उड़ाते हुए इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया।
-
अमिताभ बच्चन के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि जंजीर के सुपरहिट होने से पहले वह बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। उन्हें जंजीर फिल्म सलीम-जावेद की वजह से मिली थी। खुद जावेद अख्तर ने एक टीवी प्रोग्राम में बताया था कि शोले में जय का किरदार निभाने के लिए सलीम-जावेद ने ही अमिताभ के नाम की सिफारिश की थी।
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रिश्तों को लेकर परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को शॉटगन की बुक के लॉन्च पर पहुंचकर उन्होंने चर्चा को खत्म कर दिया था, लेकिन अब सलीम खान ने उन्हें निशाना बनाकर मुश्किल में डाल दिया है। -
अमिताभ बच्चन ने सलीम खान के बेटे सलमान खान के साथ गॉड तुस्सी ग्रेट हो, बाबुल और बागबां में साथ काम किया है।
-
अमिताभ बच्चन और शत्रुघन के रिश्तों को लेकर भी काफी सालों से मीडिया में चर्चा है। पिछले खुद शॉटगन ने खुलासा किया था कि उनके और अमिताभ के बीच 70 के दशक में काफी तल्खी थी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन की शादी में नहीं बुलाए जाने पर भी शत्रुघन सिन्हा अमिताभ से नाराज थे।
-
कुछ समय पहले मशहूर डायलॉग राइटर कादर खान ने भी अमिताभ बच्चन के प्रति नाराजगी का इजहार किया था। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अमिताभ को एक बार उन्होंने सर कहकर नहीं बुलाया था। इसी बात पर वह नाराज हो गए थे। कादर खान ने कहा कि एक वक्त के बाद उनकी बिग बी से दोस्ती हो गई थी, इसलिए उन्होंने सर कहना ठीक नहीं समझा था।
-
शत्रुघ्न ने बायोग्राफी में लिखा है, ‘फिल्मों में जो शोहरत अमिताभ बच्चन चाहते थे, वो मुझे मिल रही थी। इससे अमिताभ परेशान थे। इसके चलते मैंने कई फिल्में छोड़ दी और साइनिंग अमाउंट तक लौटा दिए।’ शॉटगन मानते हैं कि 70 के दशक में बॉलीबुड में उनका कद अमिताभ बच्चन से बड़ा था। इस कारण से ही उनकी दोस्ती में दरार पड़ी।
