-

Calicut University Trial Allotment: कालीकट यूनिवर्सिटी ने ट्रायल अलोटमेंट 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां से उम्मीदवार नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने cuonline.ac.in और ugcap.uoc.ac.in पर रिजल्ट जारी किए हैं।
-
Calicut University Trial Allotment: इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था और वो अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
Calicut University Trial Allotment: सीएपी के लिए 20 मई से लेकर 2 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाए गए थे और अब 7 जून को परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्दी रिजल्ट जारी किए गए हैं।
-
Calicut University Trial Allotment: पिछसे साल 18 जून को परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। बता दें कि ट्रायल अलोटमेंट फाइनल रिजल्ट नहीं है और यह मेरिट लिस्ट को लेकर संभावित रिजल्ट जारी किया जाता है। पहले अलोटमेंट का रिजल्ट 13 जून को जारी किए जाएगा।
-
Calicut University Trial Allotment: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद ‘UG CAP 2017’ पर जाएं। उसके बाद जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।
-
Calicut University Trial Allotment: बता दें कि यह केरल की बड़ी यूनिवर्सिटियों में से एक है और इसकी स्थापना 1968 में की गई थी। यह मलप्पुरम जिले में स्थित है।