-
देश के जाने माने आर्किटेक्ट बीवी दोशी का मंगलवार 24 जनवरी को निधन हो गया। वह 95 साल के थे। (Express Photo by Ravi Kanojia)
-
साल 1927 में जन्में डा. बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी का करियर करीब 7 दशक का था। उन्होंने 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स किये जिसमें स्कूल, लाइब्रेरी से लेकर कम लागत वाले मकानों की परियोजनाएं शामिल हैं। (Express photo by Nirmal Harindran)
-
अहमदाबाद में बीवी दोशी। (Express Photo by Javed Raja)
-
उन्होंने प्रसिद्ध आर्किटेक्ट ले कॉर्बसियर और लुईस खान के साथ भी खूब काम किया था। (Express photo by Nirmal Harindran)
-
बीवी दोशी शहरी आर्किटेक्ट थे। (Express Photo by Sahil Walia)
-
बीवी दोशी के डिजाइनों में एक सेंस नजर आता था। उन्होंने रेफ्यूजियों के लिए भी काफी बेहतरीन डिजाइन बनाए थे। (Express Photo by Sahil Walia)
-
बीवी दोषी के दादा फर्नीचर वर्कशॉप चलाते थे। दादा को देखकर बीवी जोशी उसी पेश में जाना चाहते थे।Notably, Doshi’s grandfather owned a furniture workshop, and Doshi initially believed he would take up that profession as well. (Express Archives)
-
देश भर में कई ऐसी चर्चित आवासीय परियोजनाएं हैं जिन्हें बीनी दोशी ने डिजाइन किया था। इसमें ATIRA (Ahmedabad Textile Industry Research Association) के स्टाफ के लिए कम लागत वाले आवास से लेकर इंदौर की अरण्या हाउसिंग सोसायटी जैसे नाम शामिल हैं। (Express Photo by Javed Raja)