-
नई दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित मिलीपोल इंडिया-2023 (Milipol India) होमलैंड सिक्योरिटी फेयर (Homeland Security Fair) में एक से एक हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और कई सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया गया।
-
इस फेयर में आर्मी और पुलिस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश की कई कंपनियों ने भाग लिया। इस फेयर में लगभग 10 देश अपने-अपने प्रॉडक्ट लेकर आए थे।
-
इन हथियारों में से एक कम वजन वाला बुलेट प्रूफ जैकेट भी था जो सेना और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है।
-
फेयर में अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का भी स्टॉल लगाया गया था, जहां कई तरह की पिस्टल, राइफल और इसी तरह के अन्य हथियार डिस्प्ले किए गए।
-
इस फेयर में सबसे खास इंटरसेप्टर कार थी जिसकी खासियत ये है कि यह रात के अंधेरे में बिना लाइट जलाए और आवाज किए किसी का भी पीछा कर सकती है।
-
इसके अलावा यहां कई तरह के ड्रोन, जंगल में मिक्स होने वाली कैमोफ्लाज ड्रेस, एडवांड दूरबीनें और कई सारे प्रॉडक्ट को भी डिस्प्ले किया गया।
-
यह फेयर फ्रांस की कंपनी मिलीपोल की ओर से केंद्रीय गृह और विदेश मंत्रालय की मदद से आयोजित किया गया था।
-
इस फेयर का उद्देश्य देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए और बेहतरीन तकनीकों को विकसित करना है।
(Photos Source: Abhinav Saha/ Indian Express)
(यह भी पढ़ें: Nokia बनाता था टॉयलेट पेपर तो Lamborghini बनाता था ट्रैक्टर, ये थे दुनिया के टॉप कंपनियों के पहले प्रोडक्ट्स)