-
फ्रेंच कारमेकर बुगाती ने अपनी नई हाई परफॉर्मेंस सुपरकार बुगाती चिरॉन को जेनेवा मोटर शो में लॉन्च किया है। बुगाती इससे पहले 2005 में मशहूर मॉडल वेरॉन ला चुकी है। Veyron 16.4 Super Sport को 2013 में प्रोडक्शन की जाने वाली दुनिया की सबसे तेज कार का दर्जा दिया गया था। हालांकि, वेरॉन अब इतिहास बन चुका है। कंपनी के मुताबिक, चिरॉन सबसे तेज, सबसे ताकतवर और सबसे मंहगी होगी। कार की बेस प्राइस करीब 17 करोड़ रुपए होगी। आगे की स्लाइड्स में देखें कार की फोटोज (Source: Reuters)
-
बुगाती ऑटोमोबाइल्स एसएएस प्रेसिडेंट वॉल्फगैंग डरहाइमर ने एक बयान में कहा, '''सीमाओं को तोड़ना और नए रिकॉर्ड सेट करना मानव की प्रकृति का हिस्सा है। चिरॉन बेहतर से भी बेहतर बनाने की हमारी कोशिशों का नतीजा है।'' (Source: Reuters)
-
वॉल्फगैंग के मुताबिक, यह कार सड़क पर चलने वाली दुनिया की सबसे तेज कार का खिताब हासिल करने के लिए तैयार है। (Source: Reuters)
-
नई मॉडल की ताकत 1500 हॉर्सपावर है। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वेरॉन मॉडल से 300 हॉर्स पावर ज्यादा ताकतवर है। (Source: Reuters)
-
-
चिरॉन 0 से 60 मील (करीब 100 किमी) प्रति घंटे की रफ्तार महज 2.5 सेकंड में हासिल कर लेती है। (Source: Reuters)
फॉक्सवैगन कंपनी की बुगाती ने कहा है कि वे चिरॉन की पहली सीरीज की सिर्फ 500 कारें ही बनाएगी। इनमें से एक तिहाई की बुकिंग हो चुकी है। (Source: Reuters) -
कार में 8 लीटर का क्वाड टर्बो डब्ल्यू16 इंजन लगा हुआ है। इससे 1500 बीएसपी की ताकत पैदा होती है। (Source: Reuters)
-
बुगाती चिरॉन कार का इंजन कवर (Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)