-

BSSC Exam Date 2017: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की क्लर्क ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पेपर रद्द करने के फैसले के साथ बीएसएससी के सचिव सहित दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर फैसला लिया जाएगा।
-
BSSC Exam Date 2017: बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से क्लर्क पद पर लोगों की भर्ती की जानी थी, लेकिन अभी पेपर पर रोक लग गई है। इससे पहले आयोग की परीक्षा से पहले ही उसका पेपर वॉट्सऐप पर खूब वायरल हो रहा था और जब परीक्षा हुई तो उसके प्रश्न हू-बहू वैसे ही मिले, जैसा बाजार में वायरल हो रहा था।
-
BSSC Exam Date 2017: वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने बीएसएससी के क्लर्क ग्रेड की परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस परीक्षा को रद्द किए जाने की घोषणा करने के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से इसको लेकर विस्तृत बैठक की थी।
-
BSSC Exam Date 2017: गौरतलब है कि पांच फरवरी को इस परीक्षा का पेपर लीक होने पर नवादा जिला में बीएसएससी की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि एसएससी द्वारा प्रश्नपत्र लीक होने से इंकार किया गया था।
-
BSSC Exam Date 2017: इस मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के आवास की तलाशी लिए जाने के बाद बीती रात्रि पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद आज शाम उन्हें और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
BSSC Exam Date 2017: इस मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमा गई है। इस मामले को टॉपर घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है और सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है।