-
BSNL JTO 2016: भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए हैं। बीएसएनएल ने 2510 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसमें जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के पद शामिल है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी आगे की स्लाइड्स में देखें।
-
BSNL JTO 2016: भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 16400 रुपये से 40500 रुपये प्रति माह होगा। साथ ही भर्ती में हिस्सा लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/ बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियो, कंप्यूटर, इलेक्ट्रीकल, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन) की होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को GATE-2017 में भी भाग लिया हुआ होना चाहिए।
-
BSNL JTO 2016: आयु सीमा बीएसएनएल के नियमों के आधार पर तय की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देखी जा सकती है।
-
BSNL JTO 2016: उम्मीदवारों का चयन गेट(ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) के नंबरों और परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल चुकी है।
-
BSNL JTO 2016: कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और संबंधित लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरते हुए प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें।
BSNL JTO 2016: ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 1 जनवरी 2017 से होगी और 30 जनवरी 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।