-
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी जूनियर इंजीनियर/टीटीए भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है। बीएसएनएल ने रिजल्ट घोषित होने से कुछ दिनों पहले बीएसएनएल आंसर की और रेस्पांस शीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट externalbsnlexam.com पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
बीएसएनएल ने काफी इंतजार करवाने के बाद परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से आंसर की डाउनलोड करनी होगी।
-
बताया जा रहा था कि बीएसएनएल परीक्षा की आंसर की जारी करने के कुछ दिनों बाद ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। आंसर की रिलीज होने के बाग अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीएसएनएल दिवाली से पहले नतीजे कर सकता है।
-
हालांकि अभी तक बीएसएनएल ने रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, इसलिए रिजल्ट से जुड़े नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
-
बता दें कि बीएसएनएल ने 25 सितंबर 2016 से 29 सितंबर 2016 तक इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। बता दें कि परीक्षा में ज्यादा परीक्षार्थी होने की वजह से कट ऑफ भी ऊंची जा सकती है। इससे पहले बीएसएनएल ने फरवरी में एक भर्ती निकाली थी जिसके नतीजे 21 दिन के अंदर जारी कर दिए थे।
-
कैसे देखें आंसर की- आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और BSNL JE Exam Answer Key से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।