-

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 2700 जूनियर इंजीनियर के पदों पर लोगों से आवेदन मांगे थे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया। परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बीएसएनएल ने उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसे आप बीसएनएल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे एडमिट कार्ड डानलोड करना होगा और परीक्षा में अंकों का क्या पैटर्न होगा।
-
बीएसएनएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पाठ्यक्रम भी अपलोड किया है जिसे डाउनलोड करके आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचने होने की वजह से उम्मीदवारों को प्लान करके पढ़ाई करनी होगी। बता दें कि परीक्षा 29 सितंबर 2016 को होनी है।
-
वहीं परीक्षा में सभी प्रश्न ओब्जेक्टिव टाइप के होंगे जो कि तीन घंटे में करने होंगे। बीएसएनएल टीटीए टेस्ट 200 नंबरों का होगा और हर प्रश्व एक नंबर का होगा। परीक्षा में 20 सवाल जनरल एबिलिटी टेस्ट के होंगे और 90 सवाल बेसिक इंजीनियरिंग के होंगे जबकि 90 सवाल थोड़े अलग होंगे। इन विशेष सवालों की जानकारी वेबसाइट पर दिए गए पाठ्यक्रम में दी गई है।
-
बता दें कि बीएसएनएल ने जुलाई में 2700 टेलीकॉम टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर ) पद के लिए आवदेन मांगे थे। इच्छुक उम्मीदवारों को 10 अगस्त 2016 तक नौकरी के लिए अप्लाई करना था। अब 29 सितंबर को इस भर्ती की परीक्षा होनी है।
बीएसएनएल ने इस भर्ती में हर राज्य के लिए आवेदन मांगे है। ये 2700 पद की जॉब लोकेशन अलग-अलग राज्यों में होगी। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जिसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा से जुड़ी जानकारी लिखी होगी। एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाएं और BSNL JE TTA Admit Card 2016 लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी उसमें भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर लें।