-  
  BSNL Broadband Plan: रिलायंस जियो ने अपने सस्ते 4G इंटरनेट चार्जेस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के ऑफर से टेलिकॉम बाजार में सभी कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी की हुई है। ऐसे में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 9 सितंबर से अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है। (Photo: BSNL)
 -  
  BSNL Broadband Plan: प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। मुफ्त कॉलिंग की बात करें तो यह सिर्फ रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क पर होगी। बाकी दिन नाइट फ्री कॉलिंग (रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) होगी। (Photo: BSNL)
 -  
  BSNL Broadband Plan: BSNL के इस प्रमोश्नल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Experience Unlimited BB 249 है। यूजर्स अनलिमिटेड डेटा ऐक्सेस कर सकेंगे। ग्राहकों को शुरुआती 1 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए स्पीड 1 एमबीपीएस की हो जाएगी। ग्राहक एक महीने में 300 जीबी तक डेटा डाउनलोड कर सकेंगे। इस तरह एक जीबी की कीमत 1 रुपए से भी कम होती है। (Photo: BSNL)
 -  
  BSNL ।
 -  
  BSNL Broadband Plan: यह प्लान नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। प्लान 9 सितंबर से शुरू होगा और सिर्फ 6 महीनों के लिए रहेगा। इसमें ग्राहकों को हर महीने 249 रुपए देने होंगे। छह माह बाद ग्राहकों का यह प्लान BBG Combo ULD 499 प्लान में बदल जाएगा। (Photo: BSNL)
 -  
  BSNL Broadband Plan: बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड 4जी और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी हुई है। वहीं 1 जनवरी से कंपनी करीब 50 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट की सुविधा देगी।