-
BSNL Broadband 249 Plan: रिलायंस जियो के 50 रुपए से भी कम में 4जी इंटरनेट और फ्री वॉयस कॉलिंग ऑफर के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी ग्राहकों के लिए सस्ता इंटरनेट प्लान शुरू किया है। इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को मात्र 83 रुपए में 1 जीबी का इंटरनेट दिया जा रहा है। BSNL के इस प्रमोश्नल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Experience Unlimited BB 249 है। इसे 9 सितंबर को लॉन्च किया गया है। (Photo: BSNL)
-
BSNL Broadband 249 Plan: क्या है प्लान- इस प्लान के तहत यूजर्स 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है। ग्राहकों को शुरुआती 1 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए स्पीड 1 एमबीपीएस की हो जाएगी। ग्राहक एक महीने में 300 जीबी तक डेटा डाउनलोड कर सकेंगे। इस तरह एक जीबी की कीमत 1 रुपए से भी कम होती है। (Photo: BSNL)
-
BSNL Broadband 249 Plan: प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। मुफ्त कॉलिंग की बात करें तो यह सिर्फ रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क पर होगी। बाकी दिन नाइट फ्री कॉलिंग (रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) होगी। अगली स्लाइड में पढ़िए कैसे घर बैठे करें नए प्लान के लिए एप्लाई- (Photo: BSNL)
-
BSNL Broadband 249 Plan: इस तरह करें एप्लाई- प्लान को खरीदने के लिए ग्राहकों को तीन तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। ग्राहक ऑनलाइन या बीएसएनएल एक्सजेंज पर जाकर तो नया ब्राडबैंड कनेक्शन खरीद ही सकते हैं, इसके अलावा सिर्फ एक एसएमएस से भी कनेक्शन मिल सकता है। इसके लिए ग्राहकों को अपने बीएसएनएल नंबर से LL+BB लिखकर 54141 पर एसएमएस भेजना होगा। अगली स्लाइड में पढ़ें ऑनलाइन एप्लाई करने का तरीका। (Photo: BSNL)
-
BSNL Broadband 249 Plan: नए कनेक्शन को ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए ग्राहकों को ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bsnl.co.in पर जाना होगा। होमपेज पर New Connection का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, जहां अपना सर्किल सलेक्ट करें। इसके बाद एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, कनेक्शन टाइप और कई अन्य जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। (Photo: BSNL)
-
BSNL Broadband 249 Plan: ऑनलाइन फॉर्म भरने के कुछ समय बाद बीएसएनएल की टैक्निकल टीम आपके दिए गए नंबर पर फोन करेगी और आपके दिए हुए पते पर कनेक्शन लेकर पहुंच जाएगी। इस तरह आप घर बैठे ही नया कनेक्शन ले सकते हैं। वहीं बीएसएनएल एक्सचेंज जाकर कनेक्शन लेने के लिए आपको वैलिड आईडी और एड्रेस प्रूफ ले जाना होगा और नए कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन देनी होगी। (Photo: BSNL)
