-
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक छोटा विमान सुपरकिंग मंगलवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 में एयरपोर्ट की दीवार से टकरा कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जाकर गिरा। दीवार से टकराने के साथ ही इसमें जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर धुआं फैल गया। विमान हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलट लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान में जोर का धमाका हुआ, जिसके बाद हवा में उसके परखच्चे उड़ गए। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
सीवेज ट्रीटमेंट से विमान का मलबा निकालते राहतकर्मी। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
मरने वालों में विमान उड़ा रहे एसआईबी के सेकंड-इन-कमांड रैंक के अफसर, उनके साथी पायलट (जो डिप्टी कमांडेंट थे), छह टेक्नीशियन, एक इंजीनियर और एक क्रू मेंबर शामिल हैं। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन सचिव आर.एन. चौबे ने बताया कि बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी बनाने की दिशा में जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 10 सीटर था। हादसा टेक ऑफ के दौरान हुआ। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
-