-

BSER STSE Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रदेश में एक प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश से छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बोर्ड की तरह छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए हर महीने पैसे दिए जाएंगे ताकि वो अपनी पढ़ाई आसानी से कर सके।
-
BSER STSE Exam: राजस्थान बोर्ड इसी साल 27 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन करवाएगा। इसके लिए बोर्ड ने 4 सितंबर को एक नोटिस भी जारी किया है जिसके अनुसार प्रदेश में 27 नवंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
-
BSER STSE Exam: इस परीक्षा में प्रदेश की सभी रजिस्टर्ड स्कूलों के वो विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं जो अभी कक्षा 10 वीं और 12 वीं में पढ़ रहे हैं। हालांकि वो ही लोग इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं जिन्होंने पिछले साल 9 वीं और 11 वीं में 50 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हो।
-
BSER STSE Exam: नोटिस के अनुसार 10 वीं और 12 वीं के लिए अलग अलग परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और इन परीक्षाओं के अनुसार ही उनके नतीजे घोषित किए जाएंगे। साथ दोनों कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति की प्रक्रिया अलग अलग होगी। वहीं टॉप 50 विद्यार्थियों को अलग से नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
-
BSER STSE Exam: परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक विद्यार्थी 26 सितंबर 2016 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी स्कूल के माध्यम से भी इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।
-
BSER STSE Exam: आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस रुपये जाम करना होंगे। फीस ई-मित्र के माध्यम से जमा की जाएगी। वहीं आखिरी तारीख के बाद पैसे जमा करने पर लेट फीस भी देनी होगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।