-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं और परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: बोर्ड ने तीनों विषय के नतीजे जारी करते हुए वॉकेशनल कोर्स के नतीजे भी जारी किए हैं। बोर्ड ने पहले जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट कुछ 30 मई को जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: समिति ने फरवरी में इस परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 25 फरवरी को खत्म हुई थी। वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसका आयोजन 12 मार्च तक करवाया गया था।
-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: इस बार पहली बार इन परीक्षाओं में बार कोडिंग सिस्टम भी शुरू किया गया था। यह भी कहा जा रहा था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहली बार कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन कराएगी।
-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: पिछले साल 2015 के 75.17 प्रतिशत के मुकाबले सिर्फ 46.66 प्रतिशत स्टूडेंट ही पास हो सके थे। साथ ही 2016 में परीक्षा में टॉपर्स घोटाला भी सामने आया था, जिसकी वजह सरकार और बोर्ड की किरकरी हुई थी।
-
BSEB 12th Intermediate Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद होम पेज पर परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर, जन्म तारीख आदि शामिल है। जानकारी भरकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।