BSEB Bihar Board 10th Result 2017: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार को 10वीं बोर्ड (मैट्रिक) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की सहयोगी वेबसाइट Indiaresults.com पर यह जानकारी उपलब्ध है। वहीं BSEB की वेबसाइट पर भी नतीजों की जानकारी उपलब्ध है। 10वीं के नतीजों में इस साल महज 51 फीसद छात्र ही पास हो पाए हैं। वहीं 49 फीसद छात्र फेल हो गए। -
BSEB Bihar Board 10th Result 2017: रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे कर दी गई। पहले रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किए जाने थे, लेकिन केशरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल पद का अस्थायी कार्यभार सौंपा जाना है, जिसके शपथ ग्रहण समारोह के चलते समय में बदलाव करना पड़ा।
-
BSEB Bihar Board 10th Result 2017: रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल पास होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में इजाफा लाने के लिए बोर्ड 4 से 8 अंकों तक का ग्रेस दिए जाने की बात कही थी। 12वीं कक्षा का खराब रिजल्ट आने के बाद बोर्ड (BSEB) रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सरकार ने हरी झंडी दिखा दे दी है।
-
BSEB Bihar Board 10th Result 2017: इस साल दसवीं की परीक्षा लगभग 16 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं का आयोजन 12 मार्च तक कराया गया था। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित कर दिया गया था, लेकिन इस साल बोर्ड कुछ हफ्तें देरी से चल रहा है।
-
BSEB Bihar Board 10th Result 2017: मैट्रिक में वर्ष 2016 में 44.66% विद्यार्थी सफल हुए थे। लड़कों की सफलता का प्रतिशत 54.44 और लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 37.61 फीसदी रहा था। परीक्षा में कुल 15,47,88 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 8,21,726 छात्र फेल हो गए थे। बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 12वीं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी तक करवाया गया था।
-
BSEB Bihar Board 10th Result 2017: ऐसे देखें रिजल्ट: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें। उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।