लक्जरी कारें बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड एस्टन मार्टिन ने उड़ने वाली शानदार कॉन्सेप्ट कार पेश की है। हालांकि उड़ने वाली कारों के और भी कॉन्सेप्ट्स आ चुके हैं लेकिन वोलांटे विजन कॉन्सेप्ट की अनूठी डिजाइन और वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (वीटीओएल) क्षमता यानी कहीं से भी से इसके टेक ऑफ और लैंड करने की खासियत इसे अद्भुत बनाती है। यह देखने में ठीक वैसे ही लगती है जैसे कि किसी हॉलीवुड फिल्म में दिखाया गया कोई एयरक्राफ्ट हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकट भविष्य में इस कार में तीन व्यस्क उड़ान आराम से भर सकेंगे। वोलांटे विजन कॉन्सेप्ट को ब्रिटेन के क्रेनफील्ड विश्वविद्यालय, क्रेनफील्ड एयरोस्पेस सॉल्यूशंस और रोल्स रॉयस की साझेदारी में बनाया गया है। इसे शहरी और अंतर-शहर हवाई यात्रा के लिए ऑटोनॉमस हाइब्रिड व्हीकल के तौर पर पेश किया जा रहा है। (सभी तस्वीरें फेसबुक से साभार) -
एस्टन मार्टिन के सीईओ और प्रेसिडेंट एंडी पल्मेर ने मीडिया को बताया, ''शहरी क्षेत्रों की आबादी लगातार बढ़ रही है, कस्बों और शहरों में भीड़ में इसकी तेजी मांग होगी। हमें भीड़ कम करने के लिए वैकल्पिक समाधानों को देखने की जरूरत है, इसलिए प्रदूषण में कटौती और गतिशीलता में सुधार करना पड़ेगा। भविष्य के यातायात के लिए वायु मार्ग से यात्रा एक अहम भूमिका निभाने वाली है, वोलांटे विजन कॉन्सेप्ट आखिरी लक्जरी गतिशीलता समाधान है।''
-
क्रेनफील्ड विश्वविद्यालय के एयरोस्पेस निर्देशक प्रोफेसर इयाइन ग्रे ने मीडिया को बताया, "जिस तरह से यह ब्रिटिश इनोवेशन का हिस्सा है और क्रैनफील्ड व्यवसाय की मदद करता है, हम इस रोमांचक और आगे सोचने वाली परियोजना का हिस्सा बनकर खुश हैं। वोलांटे विजन कान्सेप्ट डिजिटल विमानन, स्वायत्त प्रणालियों और एयरोस्पेस के विद्युतीकरण में क्रैनफील्ड की अद्वितीय क्षमताओं का उदाहरण है और यह विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक शोध, अकादमिक दृढ़ता और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग को कैसे जोड़ता है, उसका भी एक उत्कृष्ट उदाहरण है।"
-
वोलांटे विजन कॉन्सेप्ट रोल्स रॉयस की हाई परफॉर्मेंस वाली हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक संचालक शक्ति तकनीक का इस्तेमाल करेगा।
-
एस्टन मार्टिन ईवीपी, एस्टन मार्टिन डीबी 11, न्यू वैंटेज, डीबीएस सुपरलेगीरा और एस्टन मार्टिन वाल्केरी हाइपरकार परियोजनाओं जैसी कारों के डिजाइन के लिए काम करने वाले शख्स मारेक रीचमैम भी वोलांटे विजन कॉन्सेप्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
