-

सुंदर दिखने की चाह तो सबमें होती है लेकिन क्या कोई सुंदर दिखने के लिए 16 करोड़ रुपए खर्च कर सकता है। 28 साल की ब्रिटिश मूल की डालगुडीज़ करीब 200 से ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी करा चुकी हैं और इन सर्जरी में करीब अपने सारी जमा पूंजी भी खर्च कर चुकी हैं। (सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
-
डालगुडीज का कहना है कि जब वो जवान थी तब उनके पिता ने उन्हें बदसूरत कहा था तभी उन्होंने ठान ली थी कि वो अपने लुक बदलकर रहेंगी।
-
डालगुडीज का कहना है कि जब वो छोटी थी बदसूरत होने के कारण कोई उससे दोस्ती नहीं करता था। उन्होंने पहली सर्जरी 17 साल की उम्र में कराई थी
-
डालगुडीज अब तक करीब 200 सर्जरी करा चुकी हैं। अपने सर्जरी के छोटे छोटे वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। हाल ही में उनके जबड़े की सर्जरी हुई है।
डालगुडीज ने अपना नाम बदलकर स्टार रख लिया है। -
डलगुडीज एक स्ट्रीप क्लब में एक पोल डांसर के तौर पर काम करती हैं। वो जो भी कमाती हैं सब अपनी सर्जरी में लगा देती हैं।
-
आगे की स्लाइड्स में देखिए डालगुडीज की कुछ और तस्वीरें..
-
डालगुडीज
-
डालगुडीज