-
क्रिसमस से ठीक पहले का सबसे बिजी फ्राइडे की रात को जिसे ब्लैक आई फ्राइडे कहते हैं, पर ब्रिटेन के कई शहरों लिवरपुर, कार्डिफ और लंदन में युवक-युवतियां शराब के नशे में धुत नजर आए। हालांकि हालात को काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।<br/><br/>आखिर क्या है ब्लैक आई फ्राइडे:<br/><br/>क्रिसमस के पहले पड़ने वाला शुक्रवार (फ्राइडे) साल का सबसे व्यस्त (बिजी) डे होता है। इस दिन सभी ऑफिसों में पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसके साथ स्कूलों और कॉलेजों का अकादमिक सत्र भी खत्म होता है। कारखानों, मीलों व अन्य जगह काम करने वाले कामगारों को मालिक क्रिसमस का बोनस देते हैं। ऐसे में शहर के सभी पब, क्लब और बार में साल की सबसे ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है। (फोटो स्रोत – ट्विटर)<br/><br/>आगे की स्लाइड्स में देखें ब्रिटेन की सड़कों पर ब्लैक आई फ्राइडे से जुड़ी तस्वीरें…
-
-
-
-
-
-
-
