-
बिहार लोक सेवा आयोग अगले महीने सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक सेवा में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बीपीएससी अब सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि आज (20 जनवरी 2017) को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
-
बता दें कि बीपीएससी 12 फरवरी 2017 को इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा और उसके बाद इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
प्रवेश पत्र में परीक्षा, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार से जुड़ी अहम जानकारी लिखी होती है और परीक्षा के वक्त प्रवेश पत्र ले जाना जरुरी है। बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग प्रदेश के कई विभागों में भर्ती करने के साथ साथ राज्य स्तर के पद पर भर्ती निकालता है। साथ ही आयोग प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं का आयोजन कर नतीजे घोषित करता है।