-
BPSC CCE Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक कॉमन कंबाइंड परीक्षा का आयोजन एक दो दिन बाद होना है और अब इस पर हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है। परीक्षा के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर परीक्षा की तारीखों फेरबदल भी हो सकता थी, लेकिन पटना हाइकोर्ट 12 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा को लेकर आज (9 फरवरी) फैसला सुनाया है, जिसके अनुसार 12 को ही परीक्षा करवाई जाएगी।
-
BPSC CCE Prelims Exam: इस मामले में जस्टिस डॉ रविरंजन ने सुनवाई की थी और 9 फरवरी को इसका फैसला आ सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि परीक्षा होने में दो-तीन की वक्त ही बचा है, इसलिए परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में बदलाव करना संभव नहीं है।
-
BPSC CCE Prelims Exam: ऐसी स्थिति में परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया जा सकता है। इससे पहले पटना हाइकोर्ट ने बीपीएससी से 24 घंटे में परीक्षा की तिथि को लेकर फैसला करने के लिए कहा था।
-
BPSC CCE Prelims Exam: वहीं बुधवार को आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 12 फरवरी को एग्जाम करवाने की बात कही गई है। साथ ही इसमें कुछ परीक्षा केंद्रों के नाम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी है।
-
BPSC CCE Prelims Exam: इसमें बक्सिर और जमुई जिले के परीक्षा केंद्रों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है जबकि खगड़िया जिले के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
-
BPSC CCE Prelims Exam: कोर्ट के फैसले के बाद निर्धारित होगा कि परीक्षा में देरी की जाएगी या नहीं और एडमिट कार्ड की गड़बड़ियों से किस तरह निपटा जाएगा। बता दें कि आयोग विभागों के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने के साथ राज्य स्तरीय पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन करता है।