-
बिहार लोक सेवा आयोग इसी महीने अकाउंट ऑफिसर पद की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। आयोग जल्द ही परीक्षा के लिए सबसे जरुरी चीज एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in से इस डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कब इस परीक्षा का आयोजन होना है और कब तक इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
-
बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग 18 सितंबर 2016 तक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरुरी है जिसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा से जुड़ी कई अहम जानकारियां लिखी होती है।
-
परीक्षा भवन में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी होना जरुरी है क्योंकि इसके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि आयोग 25 सितंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
बिहार लोक सेवा आयोग प्रदेश के विभिन्न विभागों और कार्योलयों में रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन करवाता है। साथ ही आयोग इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाकर उनके नतीजे भी घोषित करता है। BPSC Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग प्रदेश के विभिन्न विभागों और कार्योलयों में रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन करवाता है। साथ ही आयोग इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाकर उनके नतीजे भी घोषित करता है।