दुख-सुख का नाम जिंदगी है लेकिन कभी-कभी इंसान के सामने ऐसी जटिल समस्याएं आती हैं जिनका सामना करने की बजाए कई हार मान जाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई शख्स हैं जो खुद अपने अंदर का हौंसला कभी नहीं खोते हैं और कुछ ऐसा मुकाम हासिल करते हैं जो दूसरों के लिए हमेशा ही प्रेरणा बन जाते हैं। यहां हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर रहे हैं जो बिना-हाथ के जन्मे लेकिन इन्होंने कारनामे ऐसे-ऐसे किए जो दूसरों के लिए मिसाल बन गए। यह कहानी है 35 साल के ऑस्ट्रेलियन मोटिवेशनल स्पीकर निक वुजिसिस की। निक एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकार टेट्रा-अमेलिया सिंड्रोम से पीड़ित हैं लेकिन वह एक एथलीट हैं। निक बचपन से ही बिना हाथ-पैर के पैदा हुए थे। उनके लेफ्ट साइड वाले हिप्स पर एक छोटा सा पैर है जो उन्हें हर तरह के काम और एडवेंचर करने में मदद करता है। (All Photos- nick vujicic Instagram Account) -
निक जब 10 साल के थे तब उनके दिमाग में खुदकुशी करने का खयाल दिमाग में आया था। जब वह मेलबर्न में पढ़ते थे तब क्लास के बच्चे निक का मजाक उड़ाते थे और यह सब उनसे सहा नहीं गया तो आत्महत्या करने का सोचा। बाद में उन्होंने अपनी मां के लिखे कुछ शब्दों को पढ़ा जिससे निक की पूरी लाइफ बदल गई। 17 साल की उम्र में निक ने अपने स्कूल में पब्लिक स्पीकिंग में भाग लिया और वह काफी अच्छा बोला। पहली स्पीच के दौरान ही निक को अपने लक्ष्य का पता चल गया था कि वह अब एक मोटीवेशनल स्पीकर बनेंगे।
-
अब निक बड़ी संख्या में ऑडियंस को संबोधित करते हैं जिसमें बिजनेस ग्रुप्स और स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। 50 से ज्यादा देशों में मोटिवेशनल भाषण देने जाते हैं और कितने ही लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालते हैं। 32 साल के निक के जन्म से ही हाथ-पैर नहीं थे। वो आज मोटिवेशनल स्पीच आयोजित करने वाली संस्था 'Attitude is Altitude' के प्रेजिडेंट भी हैं।
-
निक एक नॉन प्रॉफिट मोटिवेशनल संस्था Life Without Limbs भी चलाते हैं। अपने स्पीच के दौरान लोगों को निक बताते हैं कि उन्होंने कैसे खुद को उस पढ़ाव से उबारा जब उन्हें सिर्फ खुदकुशी दिखती थी। उन्होंने बिना-हाथ पैर के कैसे खुद को एक काबिल इंसान बनाया। आपको बता दें कि निक ने जिस हालत में जन्म लिया उसकी कोई मेडिकल एक्सप्लेनेशन फिलहाल मौजूद नहीं है।
-
निक tetra-amelia नाम का एक रेयर सिंड्रोम से पीड़ित हैं उनके पास एक छोटा सा पैर है जिसके सहारे वह न सिर्फ चलते हैं बल्कि वह सारी चीजें उठाते हैं और कम्प्यूटर पर काम करते हैं।
-
यहां तक कि वह बॉल किक भी करते हैं। बताया जाता है कि निक को 250 से जयादा फ्रैक्चर आ चुके हैं।
-
निक को स्विम करना और स्काईडाइविंग भी बेहद पसंद है।
-
निक ऑस्ट्रेलिया के सुपर हीरो हैं, जो लाखों लोगों की जीवन जीने का तरीका बताते हैं।
-
पहले कभी मजाक का पात्र बने निक अब हर लोग उनके ऑटोग्राफ मांगते हैं।
-
निक अपनी बाइफ और बच्चों के साथ कैलीफोर्निया में रहते हैं। वह 4 बच्चों के पिता हैं। उनके बच्चों का नाम Kiyoshi James Vujicic, Dejan Levi Vujicic, Olivia Mei Vujicic, Ellie Laurel Vujicic है।
-
वह दो जुड़वां बेटियों के पिता हैं।
-
निक के हुनर की डोनाल्ड ट्रंप ने भी काफी तारीफ की है।
-
सफलता के मुकाम तक पहुंचने में निक की वाइफ ने भी उनका काफी सपोर्ट किया।
-
निक को अब अपने पैर-हाथ न होने को लेकर जरा भी पछतावा नहीं है क्योंकि वह हर काम बड़ी ही होशियारी के साथ करते हैं। उनके पेरेंट्स को भी अपने बेटे पर गर्व है।
-
अपने बेटे के साथ निक की वाइफ।
