-
बोनी कपूर ने 14 फरवरी को पूर्व एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के एक साल पूरे पर होने पर एक खास पूजा रखवाई। यह पूजा बोनी ने श्रीदेवी के चेन्नई आवास पर करवाई। इस दौरान बोनी कपूर अपनी दोनो बेटियों को लेकर चेन्नई पहुंचे और पूरे घर का भ्रमण कराया। गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन पिछले साल 24 फरवरी को दुबई में हुआ था लेकिन 14 फरवरी को बोनी कपूर ने पूजा रखवाई। चेन्नई में श्रीदेवी की बरसी पर बोनी कपूर के अलावा कपूर परिवार के दूसरे लोग भी दिखाई दिए। इस दौरान तमाम तमिल इंडस्ट्री के लोग भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे। पत्नी की बरसी पर बोनी कपूर काफी मायूस दिखे। (All Pics- Instagram)
-
पूजा के दौरान गले में माला डाले जाह्नवी और खुशी ।
-
श्रीदेवी के चेन्नई आवास पर बोनी कपूर।
श्रीदेवी का बीते साल निधन उस दौरान हुआ था जब जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं लेकिन वह अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनते नहीं देख पाईं। -
श्रीदेवी और अनिल कपूर का रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे लेकिन दोनों ने सिल्वर स्क्रीन पर भी साथ काम किया।
