-
इन दिनों एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने खबरों की सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है। इन दिनों अबू सलेम अपनी शादी के लिए 45 दिन की पैरोल अर्जी मांगने को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया, जिसके चलते अब सलेम की शादी फिलहाल नहीं होगी। 2 साल पहले सलेमा की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरों को लेकर मुंबई की तलोजा जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था। एक अंग्रेजी समाचार की खबर के मुताबिक जेल में बंद पूरे एशो-आराम की जिंदगी गुजार रहा।
बता दें कि बीते 16 फरवरी को सलेम ने तलोजा जेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर 45 दिन की पैरोल मांगी थी। सलेम मुंबई की रहने वाली सैय्यद बहार कौसर उर्फ हिना से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करना चाहता था। अपने प्रार्थना पत्र में सलेम ने लिखा था कि वह पिछले 12 साल, तीन महीने और चौदह दिनों से जेल में है। इस दौरान वह कभी किसी छुट्टी पर नहीं गया है। यह पत्र उसने कोंकण डिवीजन के डिवीजनल कमिश्नर को बीते 27 मार्च को भेजा था। -
बता दें कि सलेम लखनऊ से दिल्ली पेशी पर जाने के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड सय्यद बहार कौसर से मिलता था। ये मुलाकातें पुलिस की मौजूदगी में ट्रेन और कोर्ट के बाहर किसी रेस्टोरेंट में कराई जाती रहीं। लिहाजा अब वह उसी महिला के साथ शादी रचाने की प्लानिंग कर रहा था।
इससे पहले भी वह शादी के लिए पिछले साल टाडा कोर्ट और इसी साल तलोजा जेल प्राधिकरण से पैरोल के लिए आवेदन कर चुका है। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उसका आवेदन लगातार तीसरी बार खारिज किया गया है। पैरोल की याचिका खारिज होने के बाद सलेम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में तलोजा जेल प्राधिकरण के फैसले को चुनौती दी थी। कार्यवाहक चीफ जस्टिस विजया कापसे ताहिलरमानी और जस्टिम महेश सोनक की डिविजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। सलेम के वकील फरहाना शाह का तर्क था कि कोंकण के डिविजनल कमिश्नर और अपील प्राधिकारियों ने बिना दिमाग लगाए पैरोल की याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन कोर्ट ने सभी तर्कों को खारिज करते हुए सलेम को पैरौल देने से इंकार कर दिया था -
एक और फोटो में सलेम पुलिस कस्टडी में मौजूद नजर आ रहा है।