अंबानी के बाद अब इन दिनों चर्चा में आई हैं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यामी मिमोह शादी के बंधने वाले हैं। मिमोह की शादी जिससे हो रही है जाने-माने डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा हैं। मिमोह के पिता अभिनेता मिथुन की तरह की उनकी होने वाली बहु मदालसा की मां भी एक्ट्रेस हैं। मदालसा को अभिनय तो विरासत में मिला है और वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दिलचस्प ये है कि मिथुन के बेटे का रिश्ता भी ऐसे घर में होने जा रहा है जहां पर एक्टिंग और डायरेक्शन के दिग्गज मौजूद हैं। (All Pics- Madalsa Sharma Instagram) -
मदालसा और मिमोह का पिछले माह ही रोका हुआ है और 7 जुलाई को शादी की खबर है।
-
मदालता का जन्म मुंबई में 1991 में 26 अक्टूबर को हुआ था। 26 साल की मदालता का निक नेम मिठ्ठी है।
-
अपनी मां शीला शर्मा और पिता सुभाष शर्मा के साथ मदालता।
पेशे से वह एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने तमाम हिंदी, तेलुगू, तमिल, जर्मन और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। मदालसा ने बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। -
उन्होंने किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है। वह डांसिंग में भी माहिर है। मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य उनके गुरू हैं। मदालसा ने साल 2001 में डायरेक्टर Ganesh Acharya दृारा बनाई गई एक हिंदी फिल्म Angel में भी काम किया है।
मदालसा शर्मा, Mithibai College से लिक्ट्रेचर की पढ़ाई करने के अलावा मॉडलिंग और एक्टिंग भी करती हैं। इन्होंने साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया। -
उन्हें सिंगिंग और गिटार बजाने का भी काफी शौक है।
-
मदालसा ने हिंदी की "Dil Sala Sanki, Angel, Samrat & Co, Paisa Ho Paisa जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। वहीं मिमोह चक्रवर्ती ने भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2015 में Ishqedarriyaan में 2016 में हॉन्टेंड आखिर बार काम किया था।
-
इसके अलावा इन्होंने 'शौर्य' में भी एक्टिंग की जो कि एक कन्नड़ फिल्म थी।
मदालसा की मां शीला शर्मा ने साल 1998 में BR Chopra के टीवी सीरियल महाभार में देवकी का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जिसमें से नदिया के पार और यस बॉस उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक रही। -
मदालता अपने अंदर कई टेलेंट रखती हैं। वह बेहद खूबसूरत भी हैं।
-
फिल्मों के अलावा मदालता बड़े इवेंट में डांस परफोर्म भी करती हैं। उन्होंने एक बार Bally's Casino Colombo में जॉन अब्राहम के साथ परफोर्म किया था।