बॉलीवुड स्टार्स कभी अपनी फिल्मों के जरिए तो लाइम लाइट में रहते हैं तो कभी अपने विवादित बयानों के जरिए। यहां हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम ड्रग्स स्कैंडल से भी जुड़ा हैं। ऐसे मामलों को लेकर जहां कई बार स्पोर्ट्स मैन और सिंगर का नाम सामने आया है तो वहीं बॉलीवुड में भी कई स्टार्स मामले को लेकर फंस चुके हैं। आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं वे स्टार्स जिनका नाम इसमें शामिल हो चुका है। -
मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का पॉपुलर आइटम सांग देख ले 'आंखों में आखें जरा डालके' की आइटम गर्ल मुमैथ खान भी ड्रग्स स्कैंडल में फस चुकी हैं। मुमैथ को इसी केस के सिलसिले में 'बिग बॉस' के शो से बाहर निकला गया था। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप आइटम गर्ल हैं।
चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो चुका है। इस बात का जिक्र खुद रणबीर कपूर कर चुके हैं। उनका कहना था कि जब वह स्कूल में थे तब वह ड्रग्स लेने लगे थे, जिसके चलते उन्हें इसकी लत लग गई थी। उन्होंने फिल्म रॉकस्टार के समय भी ड्रग्स ली थी। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड विकी गोस्वामी को ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकिट केस में दोषी हैं। कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने का आदेश दिया था। वह इसी मामले को लेकर भारत में न रहकर दुबई में रह रही हैं। कई आपराधिक मामलों में फंस चुके संजय का नाम सबसे पहले ड्रग्स स्कैंडल में 1982 के दौरान आया था, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। संजय ड्रग्स के मामले में भी करीब 5 महीने तक जेल में रह चुके हैं। पूर्व यूनियन मिनिस्टर प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी ड्रग्स के जाल में फंस चुके हैं। 2006 में उन्हें ड्रग्स की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ड्रग्स लेने की बात राहुल ने खुद भी स्वीकार की थी। राहुल ने बताया था कि उन्होंने ड्रिंक्स के साथ कोकिन की ओवरडोज ले ली थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। 2001 में फरदीन कोकीन खरीरने के जुर्म में पकड़े गए। 2011 में फरदीन ने एनडीपीएस कोर्ट में अपने खिलाफ मुकदमा न चलाए जाने के लिए अर्जी दी थी, जो मंजूर हो गई थी। फिलहाल फरदीन फिल्मों में सक्रीय नही हैं। ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अपूर्वा अग्निहोत्री और उनकी पत्ती शिल्पा भी जेल जा चुकी हैं। बिग बॉस के प्रतिभागी रहे अपूर्वा को ड्रग्स लेने की लत लग चुकी है। अभिनेता विजय राज का नाम भी इसमें 2005 में सामने आ चुका है। उन्हें दुबई के हवाई अड्डे पर ड्रग्स रखने के आरोप में वहां की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।